Tuesday, 27 May 2014

II एक दिन ऐसा भी आयेगा II


II एक दिन ऐसा भी आयेगा II

एक दिन ऐसा भी आयेगा..
बेवफा को वफ़ा से प्यार होगा..
हार मेरी हुई तो क्या गम..
गले में तुम्हारे किसीका हार होगा..
हम रहे ना रहे मगर..
हरा भरा तुम्हारा संसार होगा..!!

एक दिन ऐसा भी आयेगा..
लोगो को मुझसे प्यार होगा..
मै कंधे पे उनके रहुंगा..
गले में फुलो का हार होगा..
वोह और कोई नाही..
मै और मेरा जनाजा होगा..!!

*चकोर*

No comments:

Post a Comment