Wednesday, 29 July 2020

मुझमे अभी तू ज़िंदा है..

मुझमे अभी तू ज़िंदा है..
मुझमें अभी तू ज़िंदा है
पर वक्त एक परिंदा है।
कब उड़ जाएगा पता नही
वैसे मेरा कोई इरादा नही।
हो सके तो रोककर रखना
कुछ पल सँजोगकर रखना।
क्यों कि, गुजरा वक्त
कभी आता नही
और सिर्फ यादों के सहारे
गुजारा होता नही।
--सुनील पवार..✍️
573
People Reached
28
Engagements
20
2 Comments
5 Shares
Like
Comment
Share

No comments:

Post a Comment