खुद से सवाल पूछो..
खुद से सवाल पूछो
तो समझ आएगा
मेरे सवालो का मतलब।
सवाल यू ही नही उठते
यह जान पाओगी तब।
तो समझ आएगा
मेरे सवालो का मतलब।
सवाल यू ही नही उठते
यह जान पाओगी तब।
कभी देखो आईना
तो पता चलेगा कि
आईने कभी झूट नही बोलते।
हां, मगर अपनी ही प्रतिमा को
वह उल्टा जरूर करते।
तो पता चलेगा कि
आईने कभी झूट नही बोलते।
हां, मगर अपनी ही प्रतिमा को
वह उल्टा जरूर करते।
शायद तुम भी वही कर रही ही
दाहिने को बाए
और बाए को दाहिना कह रही हो।
अपने ही तस्बीर में
तुम इस तरह उलझ गयीं हो।
दाहिने को बाए
और बाए को दाहिना कह रही हो।
अपने ही तस्बीर में
तुम इस तरह उलझ गयीं हो।
मैं इंतजार करूँगा
कयामत से कयामत तक
तुम्हारे रूबरू होने का।
तुम इतराओ चाहे जितना
मगर इतना याद रखना
के कोई भरौसा नही होता
उम्र और जिंदगी का।
--सुनिल पवार..✍️
कयामत से कयामत तक
तुम्हारे रूबरू होने का।
तुम इतराओ चाहे जितना
मगर इतना याद रखना
के कोई भरौसा नही होता
उम्र और जिंदगी का।
--सुनिल पवार..✍️
No comments:
Post a Comment