Thursday, 23 May 2019

जिंदा रख...

जिंदा रख...
मेहनत का फल चखना हो तो
अपने हाथों को जिंदा रख।
खूबसूरती परखनी हो तो
अपनी आंखों को जिंदा रख।
जीवन का संगीत जानना हो तो
अपने कानों को जिंदा रख।
खुशबुओं महसूस करना हो तो
अपनी नासिका को जिंदा रख।
इंसान को जानना है तो
इंसानियत को जिंदा रख।
प्रकृति को जानना हो तो
अपने मन को जिंदा रख।
जिंदगी लुफ्त उठाना हो तो
अपनी सिख को जिंदा रख।
किसी के दिल को जानना हो
तो ऐ दोस्त..
अपने दिल को जिंदा रख।
--सुनिल पवार...✍️
*सुप्रभात🌞शुभ सकाळ*

No comments:

Post a Comment