Thursday, 6 August 2020

अब आ गई हो तो..

अब आ गई हो तो..

ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी
ज़ब तेरा आना हुआ।
तेरे इस क़दर आने से
मिट्टी का सोना हुआ।
अब आ गई हो तो
जाने के बहाने ना कर।
मरे उम्मीद के कटोरे में
मोतियों के दाने भर।
--सुनील पवार..✍️
Image may contain: one or more people, text that says 'अब आ गई हो तो ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी ज़ब तेरा आना हुआ| तेरे इस क़दर आने से मिट्टी का सोना हुआ| अब आ गई हो तो जाने के बहाने ना कर| मरे उम्मीद के कटोरे में मोतियों के दाने भर। सुनील पवार..'
176
People Reached
6
Engagements
5

No comments:

Post a Comment