Thursday, 20 August 2020

अपना काम करो..

 अपना काम करो..


अपना काम करो

फूलों की तरह जियो।

चंद घड़ी की ज़िंदगी को

सुगंध से भर दो।


अंजाम जो भी हो

कर भला तो हो भला।

तोड़ने वाले हाथों को भी

तुम सुगंधित कर दो।

--सुनील पवार..✍️

No comments:

Post a Comment