Friday, 14 August 2020

क्या नाम दू तुझे..

 क्या नाम दू तुझे..

तेरी तरफ आते हुए
मैंने फ़िजा को देखा।
फूल वहां खिले
जहां तूने पाँव रखा।
क्या नाम दू मैं तुझे
गुल कहूँ या गुलशन।
तेरे आने से महक उठा
मेरे जीवन का आँगन।
--सुनील पवार..✍️
Image may contain: flower, text that says 'क्या नाम दू मैं तुझे तेरी तरफ आते हुए मैंने फ़िजा को देखा| फूल वहां खिले जहां तूने पाँव रखा। क्या नाम दू मैं तुझे गुल कहूँ या गुलशन। तेरे आने से महक उठा मेरे जीवन का आँगन। सुनील पवार..'


7

No comments:

Post a Comment