कोई आता नहीं..
खाली पड़े है सोफ़े
कोई घर आता नहीं।
दूरियां बढ़ाने वाला
ये दौर क्यों जाता नही।
राह तकती आँखे
घर सुना पड़ा है।
मन की गलियारों में
ये कौन रोड़ा बना हैं।
दिन खुशियों के है
पर ख़ुशियां नदारत है।
ज़ाहिर करू तो कैसे
क़ैद में इबादत है।
दिया जला है उम्मीद का
दिल में अब भी चाहत है।
तुम घर पर आए बाप्पा
बस मन को इतनी राहत है।
--सुनील पवार..✍️
#kavita #poetry #love #hindi #shayari #hindipoetry #poem #hindikavita #marathi #writersofinstagram #hindiquotes #shayri #urdupoetry #writer #kavi #poems #shayar #quotes #lovequotes #hindishayari #poet #maharashtra #gulzar #marathikavita #instagram #poetrycommunity #hindipoem #india #rekhta #bhfyp
No comments:
Post a Comment