|| सोचू तो कैसे सोचू ||
×××××××××××××××
है अक्ल से ज़रा कम
सवालो में घिरे हम..
अक्सर जवाब के तलाश में
चक्कर घूमते रहे हम..!!
नजरीया अपना हम
बखूबी जानते है..
सबकी नजरो से देखु
अरमान ये पालते है..!!
कोशिश यही होती है
के दिल की गहराई में पहँचु
बड़ी मुश्किल है मगर
सोचू तो कैसे सोचू..!!
*****सुनिल पवार.....
No comments:
Post a Comment