Tuesday, 1 September 2020

मुझें जाने दो वहाँ..

 मुझें जाने दो वहाँ..

मुझें जाने दो वहाँ
जहाँ मौजों से साहिल मिलता है।
भँवरे की चाहत में
कमल का फूल खिलता है।
अँधेरे से लिपटकर
दिया रातभर जलता रहता है।
उसीकी चाहत में
पतंगा खुद को मिटा देता है।
--सुनील पवार..✍️

No comments:

Post a Comment