Saturday, 19 September 2020

लाईमलाईट..हिंदी

 लाईमलाईट..

कल हमारे गौ को बछड़ा हुआ
ये बात उसने फेसबुक पर डाली
फिर सारे बैल जमा हुए
और पोस्ट उसकी व्हायरल हुई।
मैन पूछा गौ से,
गौ माता! क्या तुमको ये भी आता है?
तो बोली मुझको
अगर लाईमलाईट में रहना है
तो स्टेटस डालना जरूरी है।
आज हमारे बैल का बाप मरा
तो उसने स्टेटस अपडेट किया
लिखा मेरा बाप गुजर गया
साथ दो चार स्माइली छोड़ गया।
मैंने कहा बैल से
अरे पहले बाप को कंधा दे
झूठमूठ ही सही मगर थोड़ा रो ले
तो बोला वो, भाई वही तो कर रहा हु
देख कितने लोग श्रद्धांजलि दी रहे है
और पोस्ट व्हायरल हो रही है।
मैं सर्द रह गया देखके ड्रामा
साला बैल वहां से उठा ही नही
और बाप चिता पे लेटा नही
फिर लोगो ही ने उसको दफना दिया
समझ नही आता
ये कैसी लाईमलाईट है
जिसमें हर कोई अपने कर्म से चूक गया
माँ बेटे को और बेटा बाप को भूल गया।
--सुनील पवार..✍️

No comments:

Post a Comment