Tuesday, 28 April 2015

।। गाडी यु ही चलती है ।।

।। गाडी यु ही चलती है ।।
*********************
निडर बनो, लीडर बनो
कानो को सुकून देता है..
बेहरा है जमाना
कौन किसी की सुनता है..!!

बोलने वालो को यहाँ
लोग पागल कहते है..
मुह मे ताला जिनके
तिजोरी उसे समजते है..!!
निकाला हूँ लेकर आईना
लोग अनदेखा करते है..
दुसरो के गिरेबां में मगर
अक्सर झाकके देखते है..!!
चिल्लाते रहते हम
लोग अनसुना निकलते है
दिल बात अब हम
दिल को ही सुनाते है..!!
चला हूँ बदलने दुनिया को
दुनिया कहा रुकती है..
रोज नए स्टेशन जुड़ते
गाडी यु ही चलती है..!!
*****सुनिल पवार.....

No comments:

Post a Comment