Monday, 15 August 2016

|| दिल में है ||

|| दिल में है ||
=========
हाथ जोड़ आते नेता
कहते,वोट दो मुझको यहाँ..
बैठ जातेही कुर्सीपर
पहचानते कहो किसको यहाँ..!!

मुफ्त में मिली आझादी का
मोल है किसको यहाँ..
भ्रष्टाचार,अत्याचार,कालाबाजार
चलता इनका डिस्को यहाँ..!!
कड़वे लगे बोल आपको
दोष न दो मुझको यहाँ..
दिल है भारत मेरा
दिखाऊँ मगर, किसको यहाँ..!!
*********$p********🇮🇳

No comments:

Post a Comment