Thursday, 15 October 2020

मैंने जीना सीख लिया

मैंने जीना सीख लिया..
न घुटेगा अब दम मेरा
मैंने मरकर जीना सीख लिया।
न दबेगा अब हौसला मेरा
मैंने गिरकर उठना सिख लिया।
तुम बिछा दो राह में काँटे
मैंने छालों को पाँव बना दिया।
या उजाड़ दो तुम घर मेरा
मैंने खुद को छाँव बना दिया।

--सुनील पवार....


No comments:

Post a Comment