Tuesday, 9 December 2014

।। कोशिश ।।



।। कोशिश ।।
***************
कोशिश करनेवाले की
कभी हार नहीं होती
हौसले बुलंद देखकर
हार भी है डगमगाती..!!

बढ़ते हुए कदमो को
मुडके ना तू पीछे हटा
मेहनत को दे और हवा
दूर होगी अंधियारी घटा..!!

साथ ना मिले गर किसीका
तो बना हमसफ़र अपना साया
मंझिल बनेगी तेरी राह
रोशन कर हौसलो का दिया..!!

चूमेगी सफलता कदम तेरे
मुट्ठी में होगा सारा आसमाँ
बस इतना याद रख दोस्त
ना करना तू कभी गुमाँ..!!

सुनिल पवार
[चकोर]

No comments:

Post a Comment