Friday, 15 April 2022

कभी कभी

कभी कभी..


कभी कभी हम सोचते है

वैसा होता नही!

इन्सान जैसा दिखता है

वैसा होता नही!!

 

हम देखते वही है  

जो सामने से दिखता है!

मगर हर उजाले के पीछे

अंधेरा होता है!!

 

इसमे कोई शक नही की

सच सामने आता है!

लेकीन उसके पहले ही 

बहुत कूछ खोना पडता है!!

--सुनील पवार..

No comments:

Post a Comment